
अपने 14 हवाई अड्डों में ‘एम्बुलिफ्ट’की व्यवस्था करेगी एएआई, पहले चरण में 20 एयरपोर्ट पर दी जाएगी यह सुविधा
ABP News
भारत सरकार के एक्सेसिबल इंडिया कैंपेन (सुगम्य भारत अभियान) के अंतर्गत एयरपोर्ट ने एएआई बुजुर्ग, प्रेग्नेंट औरतों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए 14 हवाई अड्डों पर एंबुलिफ़्ट तैनात कर दिए हैं.
अपने 14 हवाई अड्डों में ‘एम्बुलिफ्ट’ की व्यवस्था करेगी एएआई पहले चरण में 20 एयरपोर्ट पर दी जाएगी यह सुविधा एम्बुलिफ्ट के लिए पहले चरण में कुल 20 एयर पोर्ट चुने गए हैं. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने दिव्यांगजनों को विमान पर चढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपने 14 हवाई अड्डों में एम्बुलिफ्ट की व्यवस्था की है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने एक बयान में कहा कि जिन एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर एंबुलिफ़्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. भारत सरकार के एक्सेसिबल इंडिया कैंपेन (सुगम्य भारत अभियान) के अंतर्गत एयरपोर्ट ने एएआई बुजुर्ग, प्रेग्नेंट औरतों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए 14 हवाई अड्डों पर एंबुलिफ़्ट तैनात कर दिए हैं.