'अपने ही' विरोध में उतरे, RSS से संबंधित किसान और श्रम संगठन ने केंद्र की नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन का ऐलान
NDTV India
भारतीय किसान संघ के महामंत्री बद्रीनाथ चौधरी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि अगस्त में हमने सभी प्रांतों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और किसानों से जुड़ी समस्याओं के विषय पर चर्चा की. कल यानी 8 सितंबर को हम देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शन के अंतर्गत 500 ज़िलों में सांकेतिक धरना देंगे. सब ज़िलों में प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा.
बीजेपी का वैचारिक संगठन माने जाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध भारतीय किसान संघ (BKS) ने कृषकों से जुड़ी समस्याओं को लेकर 8 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. भारतीय किसान संघ के महामंत्री बद्रीनाथ चौधरी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि अगस्त में हमने सभी प्रांतों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और किसानों से जुड़ी समस्याओं के विषय पर चर्चा की. कल यानी 8 सितंबर को हम देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शन के अंतर्गत 500 ज़िलों में सांकेतिक धरना देंगे. सब ज़िलों में प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि किसानों को सही मूल्य मिले. हम किसानों की फ़सल के लिए लाभकारी मूल्य की मांग करते हैं. चौधरी ने कहा कि व्यापारी अपने हिसाब से किसानों से फ़सल खरीदते हैं, सरकार MSP की घोषणा करती है पर भुगतान 6 महीने में होता है. सरकार उपज का सिर्फ़ 25% ख़रीदती है. सरकार ज़्यादातर ख़रीद सिर्फ दो राज्यों से करती है. बाक़ी राज्य के किसान रजिस्ट्रेशन ही करते है.More Related News