
अपने ही पाले में गोल कर रहे हैं : महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार को एक बार फिर चेताया
NDTV India
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, “जमात पर एनआईए की छापेमारी, भारत सरकार द्वारा कथित ‘अभिन्न अंग’ के विरुद्ध छेड़ा गया प्रतीकात्मक युद्ध है. एक विचारधारा का मुकाबला किसी बेहतर विचार से करने की बजाय वह विरोधियों का कठोरता से दमन कर रही है. ”
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में जमात ए इस्लामी के विरुद्ध राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा छापेमारी करवा कर केंद्र ने 'अपने ही पाले में गोल कर लिया है.' मुफ्ती ने कहा कि एक विधारधारा का मुकाबला किसी बेहतर विचार से करने की बजाय सरकार अपने विरोधियों का कठोरता से दमन कर रही है. मुफ्ती ने ट्वीट किया, “जमात पर एनआईए की छापेमारी, भारत सरकार द्वारा कथित ‘अभिन्न अंग' के विरुद्ध छेड़ा गया प्रतीकात्मक युद्ध है. एक विचारधारा का मुकाबला किसी बेहतर विचार से करने की बजाय वह विरोधियों का कठोरता से दमन कर रही है. ” उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दमनकारी कदम अस्थायी रूप से चल सकते हैं, लेकिन लम्बे समय में इनका उलटा असर होगा.More Related News