![अपने हालातों से परेशान हुईं राखी सावंत! जिस दिन मैं मर गई मेरी कब्र...](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/01/25/1555551-rakhisawantnews.jpg)
अपने हालातों से परेशान हुईं राखी सावंत! जिस दिन मैं मर गई मेरी कब्र...
Zee News
Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत ने हाल ही में अपने सारे हथियार डाल दिए हैं. वो फिलहाल अपने हालातों से परेशान हैं और ऐसे में उन्होंने पैपराजी को भी लताड़ लगा दी है. उन्हें देख सब रो पड़े.
Rakhi Sawant Video: राखी सावंत हमेशा हंसती मुस्कुराती रहती हैं. एक्ट्रेस की हमेशा कोशिश रहती है कि वो लोगों को भी हंसाती रहें शायद यही वजह भी है कि वो अपने ड्रामा से लोगों को कभी एहसास नहीं होने देतीं कि वो भी परेशान है. इन दिनों राखी सावंत की तकलीफें दोगुनी हो गई हैं. एक तरफ मां की बीमारी दूसरी तरफ आदिल का इश्क, वो दोनों तरफ से पिस रही हैं.
राखी सावंत हाल ही में अपना आपा खो बैठीं और पैपराजी पर भड़क गईं. उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में राखी पूछ रही हैं कि एक बात बताओ जिस दिन मैं मर गई, उस दिन मेरी कब्र पर भी आओगे क्या? तुम्हें नहीं पता, नहीं पता, क्या होगा.' इसके आगे राखी सावंत बोल नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं.