अपने सभी मंत्रियों के साथ पांच चिंतन शिविर करेंगे पीएम मोदी, मंगलवार की बैठक से हुई शुरुआत
ABP News
पीएम मोदी अपने सभी मंत्रियों के साथ संवाद करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. मंत्रालय के कामकाज में तेजी लाने के लिए पीएम अपने मंत्रियों के साथ पांच चिंतन शिविर करेंगे.
नई दिल्लीः 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपने सभी मंत्रियों के साथ लगातर संवाद करते रहे हैं. इस साल जुलाई महीने में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए मंत्रियों के साथ भी पीएम मोदी यही सिलसिला जारी रखे हुए हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने अपने नए पुराने सभी मंत्रियों के साथ एक अलग तरह की बैठक करना शुरू किया है जिसे उन्होंने चिंतन शिविर नाम दिया है.
सूत्रों के मुताबिक़ आने वाले दिनों में पीएम मोदी ऐसी पांच बैठक आयोजित करेंगे. इसकी शुरुआत मंगलवार यानि 14 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम में आयोजित पहली बैठक से हुई. मंगलवार की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेजेंटेशन दिया.