
अपने बच्चों के लिए 'सुपर डैड' बन जाते हैं डेविड वॉर्नर, वाइफ ने शेयर किया मजेदार Video
NDTV India
डेविड वॉर्नर (David Warner) की वाइफ कैंडिस ने सोशल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वॉर्नर पिता का फर्ज अपने बच्चों के लिए बखुबी निभा रहे हैं. वीडियो में वॉर्नर सुपरडैड बनकर बच्चों के लिए नास्ता बनाते हुए दिख रहे हैं और साथ ही बच्चों के साथ खेलते हुए भी देखे जा रहे हैं.
डेविड वॉर्नर (David Warner) की वाइफ कैंडिस ने सोशल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वॉर्नर पिता का फर्ज अपने बच्चों के लिए बखुबी निभा रहे हैं. वीडियो में वॉर्नर सुपरडैड बनकर बच्चों के लिए नास्ता बनाते हुए दिख रहे हैं और साथ ही बच्चों के साथ खेलते हुए भी देखे जा रहे हैं.वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. वॉर्नर की वाइफ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि "weekend के लिए आपकी क्या योजनाएं हैं? वार्नर हाउस में जब सुपर डैड @ davidwarner31 घर पर होते हैं, तो हमारी सुबह या दोपहर ऐसी ही होती है. हमारे लिए सप्ताहांत का पूरा मतलब बच्चों के बारे में है, ऐसे पल को हम मिस कर रहे हैं लेकिन डैडी के घर आने के बाद आने वाले हफ्तों के लिए हम काफी उत्साहित हैं.' वॉर्नर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'अब मैं आप सभी को देखने का इंतजार नहीं कर सकता हूं.'More Related News