अपने पैसे से फर्जी टीकाकरण शिविर लगाने वाले फर्जी IAS अधिकारी देबांजन देब की कहानी
NDTV India
2014 में जब देब प्रशासनिक सेवा परीक्षा में शामिल हुआ, तब से चीजें बदलने लगीं. 28 वर्षीय देबांजन के खिलाफ मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘देबांजन कभी प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास नहीं कर पाया लेकिन उसने अपने माता पिता को बताया कि वह परीक्षा में सफल रहा है और उसे प्रशिक्षु के तौर पर बाहर जाना होगा.’’
फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देब (Fake IAS officer Debanjan Deb) नीली बत्ती लगी कार में शान से चलता था और सफलता की बुलंदियों पर था. सोशल मीडिया पोस्ट में उसकी कई कार्यक्रमों में शहर की नामी गिरामी शख्सियतों के साथ तस्वीरें दिखती हैं. इस साल के शुरुआत में उत्तरी कोलकाता के एक पुस्तकालय में जब रवींद्रनाथ टैगोर की आवक्ष प्रतिमा का उद्घाटन हुआ तब प्रतिमा के नीचे गणमान्य लोगों की सूची में देब का नाम भी शामिल था, जिसमें उसके नाम के साथ पश्चिम बंगाल सरकार में संयुक्त सचिव पद का जिक्र था. शहर के टाकी हाउस स्कूल के अपने सहपाठियों के लिए वह पिछली सीट पर बैठने वाला छात्र था. हालांकि जब टेलीविजन चैनलों पर देब के जालसाज होने की खबरें आयीं तो उसके पड़ोसी और दोस्त हैरान रह गये. देब खुद को आईएएस अधिकारी और कोलकाता नगर निगम में शीर्ष अधिकारी बताकर लोगों को ठगता था. उसने एक फर्जी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया था. हालांकि जिन सेलिब्रिटी और नेताओं के साथ देब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं, वे आज उससे कन्नी काटते नजर आ रहे हैं.More Related News