
अपने पिता की इस अधूरी इच्छा को पूरा करने के लिए Preity Zinta ने खरीदी थी IPL Team
ABP News
मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने दर्शकों को 'कल हो ना हो', 'वीर-ज़ारा', 'सोल्जर', 'सलाम नमस्ते' और 'कोई मिल गया' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का तोहफा दिया है...
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंदा (Preity Zinta) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के चलते करोड़ों दिलों पर राज किया. इतना ही नहीं, एक वक्त था जब प्रीति बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं. प्रीति, शिमला में अपने माता-पिता और 2 भाईयों के साथ रहती थीं. उनके पिता दुर्गानंद एक आर्मी ऑफिसर थे जो हमेशा से शिमला में एक स्पोर्ट्स क्लब बनाना चाहते थे, जिससे खेलों के प्रति देश के नौजवान को बढ़ावा मिल सकें. अपने इस सपने का जिक्र वो अपनी बेटी प्रीति जिंटा से कई बार करते थे. A post shared by Preity G Zinta (@realpz)More Related News