
अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं क्रिकेटर राशिद खान, केविन पीटरसन ने कहा
NDTV India
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Piterson) ने स्काई स्पोर्ट्स को दिए अपने एक बयान में कहा कि राशिद खान (Rashid khan) का परिवार अफगानिस्तान में फंसा हुआ है और वो उसे वहां से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Piterson) ने स्काई स्पोर्ट्स को दिए अपने एक बयान में कहा कि राशिद खान (Rashid khan) का परिवार अफगानिस्तान में फंसा हुआ है और वो उसे वहां से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं. जिससे वो काफी परेशान हैं. पीटरसन ने अपने बयान में आगे ये भी कहा है कि ' वह ऐसे हालात और तनाव में भी वह हंड्रेड लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.मुझे लगता है कि यह सबसे ज्यादा दिल को छू लेने वाली कहानी होगी.' वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान (Afghanistan Crisis) में वर्तमान में जो हालात हैं उसी को देखते हुए यह सवाल खड़े होने लगे कि क्या राशिद खान (Rashid Khan) और मोहम्मद बनी (Mohammad Nabi) आईपीएल के दूसरे फेज में अपनी हिस्सेदारी दे पाएंगे या नहीं. लेकिन अब दोनों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.More Related News