![अपने देश के लिए ना खेलकर अब IPL में खेलने के लिए बेताब है ये खिलाड़ी, बताई ये वजह](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/16/924051-untitled-1.jpg)
अपने देश के लिए ना खेलकर अब IPL में खेलने के लिए बेताब है ये खिलाड़ी, बताई ये वजह
Zee News
आईपीएल 2021 के तुरंत बाद 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में खिलाड़ियों को इसका बेहद फायदा मिलने वाला है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी इसी को लेकर बयान दिया है.
सिडनी: आईपीएल 2021 का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने वाला है. जहां एक ओर सभी टीमें दूसरे चरण के लिए तैयारियों में जुटी हैं. इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जो खिलाड़ी आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप खेलेंगे उन्हें जबर्दस्त फायदा होगा. वहीं उन्होंने बताया है कि क्यों वो वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेले थे.
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए आईपीएल एक अच्छा टूर्नामेंट है. मैक्सवेल ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘मेरे ख्याल से जो खिलाड़ी यहां आए हैं उनके लिए यह अच्छी लीड है. इन सुविधाओं और गर्मी में ट्रेनिंग करना तथा अतिरिक्त महीना बिताने से इन खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा’.