
अपने दिल्ली दौरे से पहले ममता बनर्जी तृणमूल संसदीय दल की अध्यक्ष घोषित
NDTV India
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के संसदीय दल की नई अध्यक्ष होंगी. पार्टी के सांसद डेरेक ओब्रायन ने शुक्रवार को यह घोषणा की. ममता बनर्जी अगले सप्ताह नई दिल्ली की यात्रा पर आने वाली हैं. इससे पहले वे तेजतर्रार क्षेत्रीय नेताओं के अधिक से अधिक राष्ट्रीय फोकस के लिए आधार तैयार करेंगी ऐसी उम्मीद की जा रही है. सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय से पदभार ग्रहण करने के बाद ममता बनर्जी उन कुछ राजनीतिक नेताओं में शामिल हो जाएंगी जिन्होंने संसद के लिए चुने बिना अपनी पार्टी के संसदीय दल का नेतृत्व किया है. सन 1998 में सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल का नेतृत्व किया था. तब वे पार्टी की प्रमुख बनी थीं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के संसदीय दल की नई अध्यक्ष होंगी. पार्टी के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने शुक्रवार को यह घोषणा की. ममता बनर्जी अगले सप्ताह नई दिल्ली की यात्रा पर आने वाली हैं. इससे पहले वे तेजतर्रार क्षेत्रीय नेताओं के अधिक से अधिक राष्ट्रीय फोकस के लिए आधार तैयार करेंगी ऐसी उम्मीद की जा रही है. सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय से पदभार ग्रहण करने के बाद ममता बनर्जी उन कुछ राजनीतिक नेताओं में शामिल हो जाएंगी जिन्होंने संसद के लिए चुने बिना अपनी पार्टी के संसदीय दल का नेतृत्व किया है. सन 1998 में सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल का नेतृत्व किया था. तब वे पार्टी की प्रमुख बनी थीं.More Related News