![अपने गांव पहुंचे फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शुरू की पौधे लगाने की मुहिम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/7a07705822acc85917afbc9199e102df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अपने गांव पहुंचे फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शुरू की पौधे लगाने की मुहिम
ABP News
बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुज्फ्फरनगर स्थित अपने गांव पहुंचे. उन्होंने यहां पर नीम के पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
मुज़फ्फरनगर: मिशन आक्सीजन अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण ही बेहतर विकल्प है. इस अभियान में जहां केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों को शुद्ध पर्यावरण को लेकर जागरूक कर वृक्षारोपण करा रही है. वहीं, फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्द्की द्वारा रविवार दोपहर मुज़फ्फरनगर में बुढ़ाना स्थित अपने गांव सफ़ीपुरपट्टी में अपने खेतों के चारों और नीम के पांच हजार पौधे लगाने के लक्ष्य का शुभारंभ कर दिया है. नवाजुद्दीन सिद्द्की द्वारा वृक्षारोपण करने की सराहना पूरे जनपद में की जा रही है. नवाजद्दीन सिद्द्की अपने खेत पर आम किसान की तरह नजर आ रहे थे. सर पर सफ़ेद पगड़ी बांधे नवाजुद्दीन ने मिट्टी खोदकर पहले नीम का पौधा लगाया और फिर पानी दिया. मुजफ्फरनगर मेरी जन्मभूमि हैMore Related News