![अपने इन ट्वीट्स के चलते बैन हुए Ollie Robinson, बेहद खराब मानसिकता आई सामने](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/07/841584-robinson.jpg)
अपने इन ट्वीट्स के चलते बैन हुए Ollie Robinson, बेहद खराब मानसिकता आई सामने
Zee News
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को 2012-13 में किए गए भेदभावपूर्ण ट्वीट की जांच लंबित रहने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया है.
लंदन: लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को 2012-13 में किए गए भेदभावपूर्ण ट्वीट की जांच लंबित रहने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को कहा कि रॉबिन्सन (Ollie Robinson) न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे. 8 साल पहले रॉबिन्सन ने जो लिंगभेद के ऊपर ट्वीट किए थे, ईसीबी ने उन्हें इसी बात की सजा दी है. एक अच्छे डेब्यू के बाद भी रॉबिन्सन को अब निराश होना पड़ा है.More Related News