![अपने आजादी वाले बयान पर Kangana Ranaut को नहीं अफसोस! abp से बातचीत में देखें अब क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/0714e30cb14b2c7f9e6efa9e24a09b23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अपने आजादी वाले बयान पर Kangana Ranaut को नहीं अफसोस! abp से बातचीत में देखें अब क्या कहा
ABP News
Kangana Ranaut Latest News: कंगना रनौत ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैने कुछ गलत कहा है. देश में हर किसी को अपना पक्ष रखने की आजादी होनी चाहिए.
Kangana Ranaut Exclusive Interview: अपने बयानों की वजह से अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रनौत ने abp से exclusive बातचीत में आजादी को लेकर दिए गए बयान पर नया रिएक्शन दिया है. एक्टर कंगना रनौत ने कहा कि आजादी को लेकर बयान पर मुझे कोई अफसोस नहीं है.
कंगना रनौत ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैने कुछ गलत कहा है. हर शख्स को इस देश में अपना पक्ष रखने की आजादी होनी चाहिए. यही लोकतंत्र का मतलब है. मेरी इस बात से कुछ लोग एग्री करते हैं कुछ डिसएग्री भी करते हैं. एक समाज में दोनों पक्ष होने चाहिए. इस देश में महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस दोनों के फॉलोअर्स होने चाहिए.
More Related News