अपनी ही सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंचे BJP विधायक, गाजियाबाद प्रशासन पर लगाया ऑक्सीजन बेचने का आरोप
ABP News
ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. विधायक ने याचिका में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि गाजियाबाद प्रशासन ऑक्सीजन बेचता है.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग के मामले को लेकर बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ याचिका दाखिल की है. बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आईएएस अधिकारी से जांच कराने के आदेश दिए हैं साथ ही कोर्ट ने डीएम गाजियाबाद का व्यक्तिगत शपथ पत्र मांगा है. 7 जून को होगी मामले की अगली सुनवाईऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में ये याचिका दाखिल की है. विधायक ने याचिका में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि गाजियाबाद प्रशासन ऑक्सीजन बेचता है. मामले की सुनवाई जस्टिस सुनीता अग्रवाल और जस्टिस साधना रानी ठाकुर की डिविजन बेंच में हुई. 7 जून को मामले की अगली सुनवाई होगी.More Related News