![अपनी शादी से परेशान होकर भी इस वजह से नहीं लिया था Dimple Kapadia ने Rajesh Khanna से तलाक, क्या Sunny Deol थे खास वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/e5657def373e57b765bd85030366570e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अपनी शादी से परेशान होकर भी इस वजह से नहीं लिया था Dimple Kapadia ने Rajesh Khanna से तलाक, क्या Sunny Deol थे खास वजह?
ABP News
डिंपल कपाड़िया (Dimpla kapadia) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की शादीशुदा जिंदगी में एक समय पर मुश्किले आने लगी थी. जिसका प्रमुख कारण ये था कि राजेश नहीं चाहते थे कि शादी के बाद डिंपल कपाड़िया फिल्मों में काम न करें.
डिंपल कपाड़िया (Dimple kapadia) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा से ही बेहतरीन एक्स्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाई है. फिल्म इंडस्ट्री को उन्होंने बहुत सी हिट फिल्में दी हैं. साल 1973 में डिंपल ने अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी कर ली थी. राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से 15 साल बड़े थे. इस शादी से दोनों की दो बेटियां हुई, ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और रिंकी खन्ना (Rinki Khanna). हालांकि इसके बाद राजेश खन्ना और डिंपल की शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलें आने लगीं. जिसका प्रमुख कारण ये था कि राजेश नहीं चाहते थे कि शादी के बाद डिंपल कपाड़िया फिल्मों में काम न करें.More Related News