
अपनी शादी में घोड़ी चढ़ने से पहले बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर, नीतू के भी इस वजह से हुए थे बुरे हाल!
ABP News
नीतू और ऋषि की शादी साल 1980 में हुई थी और इनकी शादी से जुड़ा मजेदार किस्सा यह है कि यह दोनों बारी-बारी से इस शादी में बेहोश हो गए थे.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और रणबीर की शादी 17 अप्रैल को होने जा रही है. बहरहाल, आज हम आपको रणबीर की शादी नहीं बल्कि उनके पेरेंट्स नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी से जुड़ा एक इंट्रेस्टिंग किस्सा सुनाने जा रहे हैं. आपको बता दें कि नीतू और ऋषि कपूर की सगाई फिल्म ‘याराना’ की शूटिंग के दौरान हुई थी.
ख़बरों की मानें तो कई महीनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ऋषि कपूर और नीतू ने शादी करने का फैसला किया था. एक बार एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने अपनी शादी से जुड़े इंट्रेस्टिंग किस्से सुनाए थे. आपको बता दें कि नीतू और ऋषि की शादी साल 1980 में हुई थी और इनकी शादी से जुड़ा मजेदार किस्सा यह है कि यह दोनों बारी-बारी से इस शादी में बेहोश हो गए थे.