
अपनी प्राइवेट फोटो और वीडियो के देखे जाने का डर? इस Trick से फोन में सीक्रेट जगह छिपाएं
Zee News
Hide Photos and Videos Secret Trick: फोटो और विडियो आर्काइव नाम के अलग फोल्डर में सेव करना होगा. इन फोटोज को आप Google Photos मेन्यू में जाकर कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं. जानें क्या है ये मजेदार Trick.
नई दिल्ली: हम अक्सर अपने फोन से कई फोटोज और ऑफिस की फाइल्स दोस्त या ऑफिस मेट्स के साथ शेयर करते हैं. इनमें बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हम किसी से हाइड भी रखना चाहते हैं. लेकिन समझ नहीं पाते की क्या करें. इनमें कई ऐसी फोटोज और वीडियो भी होते हैं जो हमारे पर्सनल होते हैं. ऐसे में हमेशा एक डर बना रहता है की कोई इन्हें देख न ले. इस मुश्किल से हम आपको निकाल सकते हैं. हम आपको यहां खास ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपने फोटो और विडियो को हाइड कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है यह आसान ट्रिक. iOS यूजर इस तरह से बनाएं सीक्रेट फोल्डर Apple अपने यूजर्स को खास फीचर देता है, जिससे कि फोन के मेन ऐल्बम और गैलेरी से फोटो और विडियो को हाइड किया जा सकता है. इसके लिए आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना है.More Related News