
अपनी जांघों को लेकर कॉम्प्लैक्सिटी फील करती थीं मुमताज, फिरोज खान के कहने पर पहनी थी बिकिनी
ABP News
दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अपनी जांघों को लेकर कॉम्प्लैक्सिटी फील करती थीं. एक बिकिनी सीन जब उन्होंने करने से मना किया तो फिरोज खान ने उन्हें समझाया.
दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने एक बार फिरोज खान की फिल्म 'अपराध' में बिकिनी पहनने के बारे में बात की थी. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उनकी जांघों को लेकर बहुत कॉम्प्लैक्सिटी थी और यह भी शेयर किया कि कैसे फिरोज ने उन्हें इससे उबरने में मदद की. मुमताज ने पिछले साल ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में स्विमिंग सीन की शूटिंग और स्क्रीन पर बिकिनी पहनने के बारे में बात की. उन्होंने कहा,"मैंने किया था लेकिन हमें कभी भी स्विमिंग सीन करने के लिए नहीं कहा गया था, पूल में बस एक या दो स्प्लैश. मैं साइकिल चलाने और घुड़सवारी में भी अच्छी थी. मैंने एक फिल्म में घोड़े की सवारी की."More Related News