
अपनी गेंद पर चौका लगने पर बौखला गए थे Shoaib Akhtar, Irfan Pathan को दी अगवा करने की धमकी
Zee News
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक बार इरफान पठान (Irfan Pathan) को अगवा करने की धमकी दे दी थी. अख्तर ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इरफान ने उनकी गेंद पर चौका मार दिया था.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच जब भी कोई क्रिकेट मैच खेला जाता है तो रोमांच हमेशा अपने चरम पर होता है. दोनों देशों के फैंस के बीच जितना तनाव रहता है उतना ही मैदान पर खेलने वाले खिलाड़ियों के बीच भी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलती है. कई बार तो दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच भी नोंक-झोंक देखने को मिलती है. ऐसा ही कुछ किस्सा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और पूर्व ऑलरांउडर इरफान पठान (Irfan Pathan) के बारे में भी सुनने में आया था. दरअसल एक बार पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक बार पठान को धमकी दे दी थी. एक मैच में भारत को जीत दिलाने के लिए धोनी और पठान जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे. अख्तर ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए सारी चीजें ट्राई कर ली थीं, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए.More Related News