
अपनी किताब की वजह से विवादों में घिरीं Kareena Kapoor, शिकायत दर्ज करवा सकता है ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की अपनी किताब करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल' को लेकर विवादों में घिर गई हैं. उनकी किताब के टाइटल पर ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने आपत्ति जताई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने शुक्रवार को अपनी नई किताब 'करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल' फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने इसे किताब को अपना 'तीसरा बच्चा' बताया है. इस किताब की वजह करीना कपूर के खिलाफ विरोध हो हो गया है. करीना कपूर के खिलाफ ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, दो दिन पहले करीना कपूर अपनी किताब के एलान से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह अपने किचन में हैं और पूछती हैं कि क्या बन रहा है? इसके बाद ओवेन के खोलती हैं और उसमें एक किताब निकालती हैं और कहती हैं ये बन रहा हैं. किताब के कवर पर करीना कपूर का फोटो है और किताब का नाम 'करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल' लिखा है.More Related News