
अनेक में अपने किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं आयुष्मान खुराना, पहली बार करने जा रहे हैं ये काम
ABP News
दम लगा के हईशा, विक्की डोनर, शुभ मंगल सावधान, आर्टिकल 15, अंधाधुन, बधाई हो में नजर आ चुके आयुष्मान खुराना की हर फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा हैं. अब वो अनेक में अलग रोल निभाने जा रहे हैं.
आयुष्मान खुराना ने विक्की डोनर से अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत की थी और उनका ये अब तक का सफर शानदार रहा है. इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक मजेदार फिल्म देने वाले आयुष्मान बेहद कम समय में टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अलग सब्जेक्ट पर बनी फिल्मों के लिए आयुष्मान खास तौर से जाने जाते हैं. लेकिन अब आयुष्मान अनेक में एकदम अनूठे किरदार में नजर आने वाले हैं.
अनेक में निभाएंगे अब तक का सबसे अलग किरदारदम लगा के हईशा, विक्की डोनर, शुभ मंगल सावधान, आर्टिकल 15, अंधाधुन, बधाई हो जैसी फिल्मों में नजर आ चुके आयुष्मान खुराना की हर फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा. आयुष्मान भी खुद के रोल के साथ एक्सपेरीमेंट करने में यकीन रखते हैं. यही कारण है कि वो हर फिल्म में कुछ अलग अंदाज में नजर आते हैं. हाल ही में रिलीज चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. वहीं अब अनेक फिल्म में अपने अलग किरदार को लेकर भी आयुष्मान काफी चर्चा में हैं.