
अनुपम खेर ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- इमेज बनाने से ज्यादा जरूरी है लोगों की जान बचाना
ABP News
अनुपम खेर अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते रहे हैं और सरकार के स्ट्रॉन्ग डिफेंडर जाने जाते हैं. कोरोना संकट को कंट्रोल करने पर अब उन्होंने कहा है कि सरकार कहीं न कहीं नाकाम हुई है और उन्हें इस वक्त यह समझना चाहिए कि इमेज बनाने से ज्यादा लोगों की जान जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस अवसर पर वह काम करना चाहिए जिसके लिए उसे देश के लोगों ने चुना है.
नई दिल्ली: अभिनेता अनुपम खेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते रहे हैं और बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के एक स्ट्रॉन्ग डिफेंडर के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन मौजूदा कोविड संकट को लेकर उन्होंने सरकार आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सरकार कोविड के संकट में "फिसल" गई और सरकार को ज़िम्मेदार ठहराना आवश्यक है. अनुपम खेर ने कहा कि सरकार कहीं न कहीं नाकाम हुई है और उन्हें इस वक्त यह समझना चाहिए कि इमेज बनाने से ज्यादा लोगों की जान जरूरी है. अनुपम खेर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही है. खेर से जब सरकार के छवि बनाने के प्रयास और अस्पतालों में जरूरी दवाओं की कमी और नदियों में बहते शवों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ज्यादातर मामलों में आलोचना वैलिड है और सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह इस अवसर पर ऐसा काम करे जिसके लिए उसे देश के लोगों ने चुना है. मुझे लगता है कि केवल एक संवेदनहीन व्यक्ति ही ऐसी स्थिति से प्रभावित नहीं होगा.. नदियों में बहते हुए शव, लेकिन दूसरे राजनीतिक दल द्वारा अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल करना भी सही नहीं है." अनुपम खेर की पत्नी किरण हैं बीजेपी सांसदखेर ने कहा कि "हमें नागरिक के रूप में गुस्सा करना चाहिए और जो कुछ हुआ है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना महत्वपूर्ण है."More Related News