
अनुपम खेर ने बॉलीवुड में पूरे किए 37 साल, भावुक होकर कही ये बात
ABP News
दिग्गज अभिनेता अनुपनम खेर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 37 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके लिए खास पोस्ट किया है.
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पेज पर अपनी पहली फिल्म 'सारांश' के ओपेनिंग क्रेडिट को पोस्ट करते हुए बताया कि वह मंगलवार को फिल्म इंडस्ट्री में अपने 37 साल पूरे कर लेंगे. साल 1984 में इस फिल्म को महेश भट्ट ने निर्देशित किया था, जिसमें अभिनेता के परफॉर्मेंस की काफी सराहना की गई. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "आज भी जब मैं अपनी पहली फिल्म हैशटैगसारांश के ओपेनिंग टाइटल में इंट्रोड्यूशिंग हैशटैगअनुपमखेर के तौर पर अपना नाम देखता हूं, तो मैं भावुक हो जाता हूं. यकीन नहीं आता है कि कल 25 तारीख को मैं सिनेमा में अपने 37 साल पूरा कर लेने वाला हूं. वाह! ईश्वर की मुझ पर अपार कृपा रही है. फिल्मों में मेरी 37वीं सालगिरह में सिर्फ एक दिन बचा है."More Related News