अनीता कुमारी: मिट्टी के घर से अंडर-17 वर्ल्ड कप फुटबॉल टीम के कैंप तक का सफ़र
BBC
जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के ट्रेनिंग सेंटर में भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इन्हीं में शामिल हैं झारखंड के एक गाँव की अनीता कुमारी.
झारखंड में इन दिनों भारत की महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. झारखंड की सात लड़कियों ने विपरीत परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करते हुए अंतिम 33 खिलाड़ियों में जगह बनाई है.
गोलकीपर अंजलि मुंडा, डिफेंडर सेलिना कुमारी, सुधा अनीता तिर्की, अष्टम उरांव, पूर्णिमा कुमारी, मिड फील्डर नीतू लिंडा और विंगर अनीता कुमारी भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
ये सारे नाम झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से हैं, जिनमें अधिकांश आदिवासी हैं. लेकिन अनीता कुमारी के संघर्ष की कहानी कुछ ख़ास है.
पांच बहनों में से एक अनीता कुमारी के पिता पूरन महतो के पास न तो खेत हैं और ना ही उनके पास कोई रोज़गार है.
More Related News