
अनिल देशमुख: गिरफ़्तारी के बाद 6 नवंबर तक ईडी रिमांड में भेजे गए
BBC
मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने मंगलवार को राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को छह नवंबर तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में भेज दिया है. ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को सोमवार को गिरफ़्तार किया था.
मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने मंगलवार को राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को छह नवंबर तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में भेज दिया है.
ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को सोमवार को गिरफ़्तार किया था. सोमवार की सुबह वह अचानक ईडी कार्यालय में पेश हुए थे जहां नौ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. उन्हें प्रीवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 19 के तहत गिरफ़्तार किया गया.
इसके बाद उन्हें मंगलवार को मुंबई की सेशन कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में दिवाली की छुट्टी को देखते हुए उन्हें हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया था.
मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री बरामद होने और इस मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की भूमिका और उनके आरोपों के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहे अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.
इस मामले में अनिल देशमुख के दो निजी सहायक संजय पलांडे और कुंदन शिंदे को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है.