![अनिल देशमुख को बार मालिकों से मिली 4 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम: ED](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-06%2Fc302e7c0-a90c-4fbf-b230-4e1f8cf0c27c%2Fdisplayimage.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
अनिल देशमुख को बार मालिकों से मिली 4 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम: ED
The Quint
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने लगाए गंभीर आरोप. allegations against former Maharashtra home minister Anil Deshmukh by Enforcement Directorate
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को मुंबई स्थित एक अदालत को बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को मुंबई में बार मालिकों से चार करोड़ रुपये से ज्यादा रकम हासिल हुई थी और उन्होंने कई डमी कंपनियों के जरिए डॉनेशन दिखाकर इस रकम को अपने ट्रस्ट में डाल दिया था. ईडी ने देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को रिमांड पर लेने के लिए की जा रही सुनवाई के दौरान यह दावा किया.अधिकारियों ने बताया कि पलांडे और शिंदे को कथित तौर पर करोड़ों रुपये के रिश्वत-रंगदारी रैकेट मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में देशमुख को अप्रैल में इस्तीफा देना पड़ा था. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों को एक जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है.इससे पहले शनिवार को ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी ने देशमुख को जांच अधिकारी के सामने बयान दर्ज कराने के लिए बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी दफ्तर में सुबह 11 बजे तलब किया था, लेकिन पूर्व मंत्री ने एजेंसी से पेशी के लिए नई तारीख दिए जाने का अनुरोध किया. देशमुख के वकीलों की टीम ईडी कार्यालय पहुंची और उसने पेशी के लिए कोई और तारीख दिए जाने का अनुरोध किया. उन्होंने जांचकर्ताओं को देशमुख का लिखा एक पत्र भी सौंपा. ईडी ने अदालत को बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग में देशमुख की मदद करने में पलांडे और शिंदे सहायक थे.ADVERTISEMENTइस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने पहले एक शुरुआती जांच (पीई) की थी और उसके बाद नियमित केस दर्ज किया था. सीबीआई के मामले के बाद ईडी ने इस संबंध में देशमुख और अन्य के खिलाफ जांच शुरू की थी. दोनों की हिरासत मांगते हुए ईडी ने अदालत को बताया कि कुछ बार मालिकों-प्रबंधकों ने अपने बयानों में कहा कि तब अपराध आसूचना इकाई (सीटीयू) के प्रमुख रहे सचिन वझे ने अपने दफ्तर में बार मालिकों के साथ एक बैठक की थी. यह बैठक उनके ऑर्केस्ट्रा बार की निर्धारित अवधि के बाद भी बिना किसी रुकावट के चालू रहने और परफॉर्म करने वाले कलाकारों पर किसी तरह की बंदिश न लगाने को लेकर थी.ईडी ने कहा कि इन बयानों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वझे ने मुंबई के कई ऑ...More Related News