अनिल देशमुख की जांच रिपोर्ट लीक करने के लिए पुलिस अधिकारी को मिला iPhone- सीबीआई
The Quint
anil deshmukh:अभिषेक तिवारी ने कई अवसरों पर व्हाट्सएप के माध्यम से विभिन्न डाक्यूमेंट्स की कॉपी अनिल देशमुख के वकील आनंद के साथ शेयर कीं,anil deshmukh money laundering case cbi officer got iphone for leaking report says fir
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के गिरफ्तार सब-इंस्पेक्टर, अभिषेक तिवारी को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) से जुड़े डॉक्यूमेंट लीक करने के लिए कथित तौर एक ‘आईफोन 12 प्रो’ समेत अन्य महंगे गिफ्ट मिले थे. सामने आई FIR कॉपी में CBI ने यह आरोप लगाया है. गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने 2 सितंबर को सीबीआई को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा और सीबीआई सब-इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी को सीबीआई जांच से जुड़े डॉक्यूमेंट के कथित लीक होने के मामले में दो दिन की हिरासत में भेज दिया था.हमें मिली FIR कॉपी में सीबीआई आश्वस्त है कि अभिषेक तिवारी नियमित अंतराल पर डागा से अवैध रूप से रिश्वत प्राप्त कर रहा था.आनंद डागा और अभिषेक तिवारी लगातार संपर्क में थे- सीबीआई सीबीआई के सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी,वकील आनंद डागा और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामले की FIR कॉपी में कहा गया है कि, देशमुख के खिलाफ मामले में जांच करने के लिए 6 अप्रैल को आरएस गुंज्याल (डीएसपी) के नेतृत्व में जांच अधिकारी मुंबई पहुंचे थे, जिसमें अभिषेक तिवारी (सब इंस्पेक्टर) भी शामिल थे.पूछताछ के दौरान जांच टीम के सदस्यों ने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख समेत कई गवाहों से पूछताछ की और 14 अप्रैल को रिपोर्ट सबमिट किया गया.ADVERTISEMENTअभिषेक तिवारी ने उस रिपोर्ट को तैयार करने में जांच अधिकारी की सहायता की और उसकी केस से जुड़े संवेदनशील डॉक्यूमेंट तक पहुंच थी. CBI के FIR के अनुसार उसे पक्के तौर पर पता चला है कि जांच और जांच से संबंधित डॉक्यूमेंट को अनधिकृत व्यक्तियों को दिया गया था. अभिषेक तिवारी नागपुर के वकील आनंद डागा के संपर्क में आए थे. दोनों पूछताछ के दौरान और उसके बाद भी नियमित संपर्क में थे.FIR में आगे लिखा है कि अभिषेक तिवारी ने कई मौकों पर वॉट्सऐप के माध्यम से कई डाक्यूमेंट्स की कॉपी वकील आनंद के साथ शेयर कीं , जैसे जांच से संबंधित कार्यवाही मेमोरेंडम, सीलिंग-अनसीलिंग मेमोरेंडम, बयान, जब्ती मेमोरेंडम आदि...(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News