
अनिल कपूर बनीं शिल्पा शेट्टी और माधुरी दीक्षित के सामने कर डाला प्यार का इज़हार, बोलीं – ‘कह दो के तुम हो मेरी वरना’
ABP News
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) माधुरी पर किस कदर फिदा हैं उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब माधुरी इंडिया गॉट टैलेंट (India Got Talent) के सेट पर पहुंचीं तो शिल्पा बन गईं अनिल कपूर.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के तो लाखों दीवाने हैं. 90 के दशक से कायम उनका ये जलवा आज भी बरकरार है. और तो और उनके दीवानों में केवल लड़कों का नाम ही शामिल नहीं है बल्कि लड़कियां भी उनकी अदाएं देख दीवानी हो जाती हैं. और इन दीवानों में एक नाम शामिल है शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का भी.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) माधुरी पर किस कदर फिदा है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब माधुरी इंडिया गॉट टैलेंट (India Got Talent) के सेट पर पहुंचीं तो शिल्पा बन गईं अनिल कपूर और माधुरी के लिए कर डाला अपने प्यार का इंतजार. सिर्फ इजहार ही नहीं बल्कि उन्होंने तो अनिल कपूर स्टाइल में डांस कर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को रिझाने का कोई मौका छोड़ा ही नहीं.