![अनिल कपूर ने शेयर की अपने दोनों दामाद के साथ Photo, बोले- मेरी 2 बेटी और 3 सुपर बेटे...](https://c.ndtvimg.com/2021-08/s6r8ku68_anil_625x300_16_August_21.jpg)
अनिल कपूर ने शेयर की अपने दोनों दामाद के साथ Photo, बोले- मेरी 2 बेटी और 3 सुपर बेटे...
NDTV India
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के घर इन दिनों खुशियों ने दस्तक दी है. छोटी बेटी रिया कपूर की शादी के बाद उन्हें दामाद के रूप में करण बुलानी मिले हैं, जिन्हें वे अपना बेटा भी मानते हैं.
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के घर इन दिनों खुशियों ने दस्तक दी है. छोटी बेटी रिया कपूर की शादी के बाद उन्हें दामाद के रूप में करण बुलानी मिले हैं, जिन्हें वे अपना बेटा भी मानते हैं. अनिल कपूर रिया की शादी से कितने खुश हैं, इसका अंदाजा उनका ये पोस्ट देखकर लगाया जा सकता है, जिसे उन्होंने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्ट में अनिल ने दो फोटो शेयर की हैं, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है.More Related News