अनिर्बान की परफॉर्मेंस में मंत्रमुग्ध हो गईं हेमा मालिनी, दे डाला ये खास गिफ्ट
ABP News
हुनरबाज में इस हफ्ते मदर्स स्पेशल एपिसोड आने वाला है. इस एपिसोड में हेमा मालिनी स्पेशल गेस्ट बनकर आने वाली हैं. जहां हर कोई हेमा मालिनी को ट्रिब्यूट देगा.
टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. देशभर से लोग अपना अपना हुनर दिखाने के लिए इस शो में आते हैं. इस शो को अपने 14 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. अब शो में कंप्टिशन मुश्किल होने वाला है. इस हफ्ते टॉप 12 में अपनी जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट परफॉर्म करेंगे. इस हफ्ते शो में मदर्स स्पेशल सेलिब्रेट किया जाना है. इस खास एपिसोड में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) स्पेशल गेस्ट बनकर आने वाली हैं. मदर्स डे स्पेशल में कंटेस्टेंट हेमा मालिनी को ट्रिब्यूट देने वाले हैं. इस एपिसोड में हेमा मालिनी अनिर्बान की बांसुरी सुनकर मंत्रमुग्ध हो गईं. उन्होंने अनिर्बान को एक खास गिफ्ट भी दे डाला.
हेमा मालिनी को इंप्रेस करने के लिए कंटेस्टेंट खूब मेहनत कर रहे हैं. वह अलग-अलग परफॉर्मेंस से उनका दिल जीतने की कोशिश करेंगे. इसी बीच उस्ताद अनिर्बान एक स्पेशल परफॉर्मेंस से सभी को अपना दीवाना बना लेंगे. शो का नया वीडियो सामने आया है जिसमें हेमा मालिनी उनकी परफॉर्मेंस से बहुत इंप्रेस नजर आ रही हैं.