
अनिरुद्ध की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई निगेटिव, पत्नी शुभि बोलीं- टेस्ट हुआ ही नहीं, फर्जी है खबरें
ABP News
अनिरुद्ध दवे के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने फैन्स को शॉक्ड कर दिया था. एक्टर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया था. अब उनकी पत्नी ने ऐसी सभी खबरों को फर्जी बताया है, जिसमें अनिरुद्ध के कोरोना निगेटिव होने की बात कही गई थी.
देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कई फिल्मी सितारे भी इसकी चपेट में आ गए हैं. कुछ दिन पहले टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसके बाद उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गंभीर हालात को देखते हुए 23 अप्रैल को अनिरुद्ध को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. एक वेब सीरीज की शूटिंग करते हुए उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली थी. 1 मई को उनकी पत्नी शुभि आहूजा ने एक्टर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी और उन्होंने बताया था कि उनकी स्थिति गंभीर है. इस बीच मीडिया में खबरें आने लगी थीं कि अनिरुद्ध पूरी तरह ठीक हो गए हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है, लेकिन शुभि ने ऐसी सभी रिपोर्ट्स को झूठा ठहरा दिया है. उनकी पत्नी ने ऐसी सभी खबरों को अफवाह बताया है.More Related News