अनानास के बाद अब शरीफे को लेकर भिड़े चीन और ताइवान, मामला क्या है?
BBC
चीन और ताइवान के बीच इस साल अनानास को लेकर तकरार हुई थी अब एक बार फिर दोनों देश शरीफे को लेकर आपस में उलझ गए हैं, और ताइवान ने चीन को 30 सितंबर तक का समय दिया है.
चीन के साथ ताइवान का व्यापारिक संबंध दशकों के अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है.
कुछ दिनों पहले चीन ने ताइवान से उसके दो किस्मों की सेबों (शरीफा) को आयात नहीं करने की धमकी दी.
अब ताइवान ने इस मामले को विश्व व्यापार संगठन में ले जाने की धमकी दी है.
दोनों देशों के बीच फलों के व्यापार को लेकर इस ताज़ा छिड़े विवाद में चीन ने ख़तरनाक कीटाणुओं का हवाला देते हुए सेब की इन (सुगर एप्पल और वैक्स एप्पल) दो किस्मों के आयात को रोकने की धमकी दी है.
चीन का कहना है कि उसके यहां की फसलों को इन कीटाणुओं से नुकसान पहुंचने की आशंका है.
More Related News