
अनलॉक-5: दिल्ली में खुलेंगे जिम, वैक्सीन लगवा चुके लोगों को मिलेगा खास मेम्बरशिप डिस्काउंट
ABP News
जिम बन्द होने से कई लोगों के रोजगार पर असर भी पड़ा है. चिराग सेठी का कहना है कि पिछले 14 महीने से जबसे कोरोना आया है, इसमें से 8 महीने के करीब जिम बंद रहे हैं. इससे अंदाजा लग सकता है कि जिम मालिकों के ऊपर कितना आर्थिक बोझ रहा है.
नई दिल्ली: करीब ढाई महीने बाद एक बार फिर से जिम खुलने को तैयार हैं. एक ओर जहां इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए ये राहत की खबर है तो वहीं फिटनेस प्रेमियों के लिए एक खुशी की सौगात भी है. जिम मालिकों ने इस बार वैक्सीन लगवा चुके लोगों को मेंबरशिप फीस में छूट देने का फैसला किया है. यही नहीं बल्कि पहली डोज़ वालों से ज़्यादा डिस्काउंट दूसरी डोज़ लगवाने वालों को दिया जाएगा. एक समय में ज़्यादा भीड़ इकठ्ठा न हो इसे ध्यान में रखते हुए स्लॉट बुक कराकर ही आने की व्यवस्था भी जिम में रखी जाएगी. खास बात ये है कि स्लॉट अपॉइंटमेंट में भी वैक्सीन लगवाए हुए लोगों को प्रथमिकता दी जाएगी. वैक्सीन लगवाने वालों को जिम मेम्बरशिप में मिलेगी छूटMore Related News