![अनलॉक होते ही दिल्ली की सड़कों पर भारी ट्रैफिक, मेट्रो के एंट्री गेट बंद किए गए, अप्रवासी लौट रहे](https://c.ndtvimg.com/2021-06/ud1dni4_delhi-traffic-650_625x300_07_June_21.jpeg)
अनलॉक होते ही दिल्ली की सड़कों पर भारी ट्रैफिक, मेट्रो के एंट्री गेट बंद किए गए, अप्रवासी लौट रहे
NDTV India
Delhi Unlock Updates: राष्ट्रीय राजधानी की जीवन रेखा मानी जाने वाली मेट्रो सेवाओं को 10 मई को कोविड के मामलों में भारी उछाल के कारण बंद कर दिया गया था. अब उसे 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है.
Delhi Unlock Updates:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज से लॉकडाउन (Lockdown) प्रतिबंध धीरे-धीरे हटना शुरू हो गया है. इस बीच दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर भारी ट्रैफिक देखा गया. कई कार, दोपहिया, ऑटो-रिक्शा और कुछ बसों को सड़कों पर रेंगते हुए देखा गया क्योंकि अनलॉक होने के बाद कई लोग अपने-अपने कार्यस्थलों को जाने लगे हैं.More Related News