अनन्या पांडे से NCB ने 4 घंटे तक की पूछताछ, ड्रग्स लेने का आरोप
The Quint
Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान की वॉट्सऐप चैट में नाम आने के बाद अनन्या पांडे को एनसीबी ने फिर से समन किया है. Ananya Pandey was summoned again by NCB after her name came in WhatsApp chats of Aryan Khan.
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एक्टर अनन्या पांडे से भी पूछताछ कर रही है. 21 अक्टूबर को पूछताछ के बाद, 22 अक्टूबर को अनन्या फिर NCB दफ्तर पहुंचीं. जहां उनसे करीब 4 घंटे तक एनसीबी अधिकारियों ने पूछताछ की.ADVERTISEMENTरिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वॉट्सऐप चैट में अनन्या के नाम का खुलासा हुआ है. नाम सामने आने के बाद NCB 21 अक्टूबर को उनके घर भी पहुंची थी.आर्यन और अनन्या की चैट में तीन बार वीड ड्रग्स की सप्लाई का जिक्र है, जिस वजह से वो संदेह के घेरे में हैं. NCB ने अनन्या पांडे के दो फोन सीज किए हैं, जिसमें से पुराने हैंडसेट के साथ-साथ कुछ महीनों पहले खरीदे गए फोन को एविडेंस टेम्परिंग के मद्देनजर सीज किया है.NCB दफ्तर पहुंची अनन्या पांडे(फोटो: विरल भयानी)अनन्या पांडे के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी नजर आए(फोटो: विरल भयानी)NCB ने कोर्ट में पेश की थी वॉट्सऐप चैट20 अक्टूबर को NCB की तरफ से आर्यन खान की कुछ वॉट्सऐप चैट कोर्ट में पेश की गईं, जिसके बाद बताया गया कि इसमें किसी न्यूकमर एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है. हालांकि, इसमें दो बड़े नामों का जिक्र था. ठीक एक दिन बाद NCB ने पहला नाम, यानी अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए समन कर दिया. अब तक दूसरे नाम को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि एनसीबी आर्यन खान के साथ चैट मामले में बाकी कुछ हाई प्रोफाइल लोगों से भी पूछताछ कर सकती है.आर्यन खान को फिर जमानत नहींक्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए आर्यन खान को अब तक जमानत नहीं मिल पाई है. 20 अक्टूबर को स्पेशल NDPS कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की भी जमानत याचिका खारिज हो गई है. आर्यन खान ने अब बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है, जहां इस मामले पर सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 22 Oct 2021, 2:32 PM IST...