अध्यादेश लाकर CBI-ED चीफ का कार्यकाल बढ़ाने से विपक्ष के निशाने पर केंद्र, कांग्रेस बोली- दोस्तों को बचाना है, विपक्ष को दबाना है
ABP News
Congress On CBI-ED Ordinances: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला. टीएमसी राज्यसभा में लाएगी वैधानिक प्रस्ताव.
Congress On CBI-ED Ordinances: अध्यादेश के ज़रिए सीबीआई और ईडी प्रमुखों के कार्यकाल को 2 साल से बढ़ाकर पांच साल तक करने को लेकर विपक्ष केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में वैधानिक प्रस्ताव पेश करेगी. जबकि कांग्रेस ने कहा कि सरकार इन संस्थानों को परफॉर्मेंस के आधारा पर कंट्रोल करना चाहती है.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "मूल शब्द है एक्सटेंशन. इसका मतलब है कि मोदी सरकार को इस अध्यादेश के जरिए पदासिन का कार्यकाल बढ़ाना है. पदासिन अधिकारी हर वर्ष प्रोबेशन में रहेगा. ये प्रोबेशन जैसा है कि सरकार इन संस्थानों को परफॉर्मेंस के आधार पर कंट्रोल करना चाहती है. दो साल के बाद हर साल आपका विश्लेषण करने के एक्सटेंशन दूंगा... और ऐसा करवा के काम कराऊंगा आपसे."