अधिकारियों की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा, पावर सबस्टेशन के गेट पर तालाबंदी कर की नारेबाजी
ABP News
नुआंव गांव के बीडीसी प्रतिनिधि अरुण कुमार ने बताया कि बिजली विभाग में ये नियम है कि 24 घंटे के अंदर खराब ट्रांसफॉर्मर को बदला जाएगा. मगर बिना घूस दिए यहां काम नहीं होता.
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी का मामला सामने आया है. मामला जिले के सदर प्रखंड के छोटका नुआंव गांव का है, जहां बुधवार की देर शाम खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में पैसों की मांग किए जाने के बाद ग्रामीण नाराज हो गए. विभाग के अधिकारियों की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने देर शाम को चरित्रवन स्थित पावर सबस्टेशन के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विभाग के अधिकारियों पर लगाए कई आरोपMore Related News