अधर में Big Bazaar का Future, Reliance ने कहा- अब Deal संभव नहीं
AajTak
बिग बाजार जैसे बड़े रिटेल ब्रांड का भविष्य करीब पौने 2 साल से अधर में लटका है और अब इसका आगे क्या होगा ये साफ नहीं है. क्योंकि इसके फ्यूचर को संवारने के लिए हुई Future-Reliance Deal अब पूरी नहीं हो सकती है.
लगभग पौने 2 साल मामला खिंचने के बाद Future-Reliance Deal अब पूरी नहीं हो सकती है. फ्यूचर रिटेल ( Future Retail) के सिक्योर्ड क्रेडिटर्स के इस डील के विरोध में मतदान करने के चलते अब इसे अंजाम तक पहुंचा पाना संभव नहीं है.
रिलायंस ने कहा-अब संभव नहीं रॉयटर्स की खबर के मुताबिक Reliance Industries ने शनिवार को एक रेग्युलेटरी अपडेट में कहा, 'फ्यूचर रिटेल के अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स और शेयरहोल्डर्स ने इस डील के पक्ष में मतदान दिया है. लेकिन कंपनी के सिक्योर्ड क्रेडिटर्स के इस डील के खिलाफ वोट देने से 'अब इस डील को पूरा नहीं किया जा सकता है.'
69.29% क्रेडिटर्स ने खारिज की डील फ्यूचर रिटेल ने शुक्रवार को अपडेट दिया था कि इस डील पर शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स की मंजूरी लेने की वोटिंग प्रक्रिया उसने पूरी कर ली है.
सिक्योर्ड क्रेडिटर्स की कैटेगरी में इस डील के पक्ष में 30.71% वोट पड़े. जबकि 69.29% ने इसका विरोध किया है.
वहीं शेयर होल्डर्स की कैटेगरी में डील के पक्ष में 85.94% और विरोध में 14.06% वोट पड़े. वहीं अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स में 78.22% इसका पक्ष लिया तो 21.78% इसके विपक्ष में रहे.
चाहिए थे 75% के बराबर वोट किसी कंपनी के लिए सिक्योर्ड क्रेडिटर्स काफी अहम होते हैं, क्योंकि कंपनी के एसेट बिकने की नौबत आने पर पेमेंट के मामले में उन्हें अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स के ऊपर वरीयता मिलती है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 24 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol Price Today 23 November 2024: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेस (Crude Oil) की कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव नतीजों के दिन आज (शनिवार), 23 नवंबर को कच्चे तेल के भाव में उछाल देखने को मिला है. आइए जानते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट.
Sona Chandi ka Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला तो वहीं, चांदी के रेट में भी उछाल आया है. आज (शुक्रवार), 22 नवंबर 2024 की सुबह 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. जबकि चांदी 90 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर है. आइए जानते हैं सोना-चांदी की लेटेस्ट कीमतें.
Petrol Price Today: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों की समीक्षा के आधार पर रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. हालांकि, देश के सभी महानगरों में आज (शुक्रवार), 22 नवंबर को भी पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में क्या है रेट.
Gautam Adani से जुड़ा नया विवाद क्या... किस प्रोजेक्ट में रिश्वत की US में जांच? सारे सवालों के जवाब
Gautam Adani Charged In US: भारतीय अरबपति गौतम अडानी हिंडनबर्ग के प्रकोप से उबरे ही थी कि अब अमेरिका से उन्हें एक और झटका लगा है. अमेरिका में उन पर अपनी कंपनी Adani Green Energy को एक सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए हेर-फेर के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. आज (गुरुवार), 21 नवंबर 2024 को ब्रेंट क्रूड 73.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 21 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.