
अदालत ने फिलिस्तीन में मृत मिले भारतीय राजनयिक के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम का आदेश दिया
The Wire
फिलिस्तीन के रामल्ला में मृत मिले भारतीय राजनयिक मुकुल आर्य के शव का फ़िर से पोस्टमॉर्टम करने का आग्रह करने वाली उनकी मां की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली है. याचिका में कहा गया है कि राजनयिक की मौत अप्राकृतिक है.
नयी दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने फिलिस्तीन के रामल्ला में भारतीय मिशन में हाल में मृत मिले भारतीय राजनयिक मुकुल आर्य के शव का फिर से पोस्टमॉर्टम करने का आग्रह करने वाली उनकी मां की याचिका गुरुवार को स्वीकार कर ली.
अदालत ने इसके साथ ही संबंधित प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने का भी निर्देश दिया.
बता दें कि मुकुल आर्य फिलिस्तीन में भारत के प्रतिनिधि थे.
केंद्र ने जस्टिस रजनीश भटनागर को बताया कि विदेश मंत्रालय परिवार की मांग के अनुरूप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शव परीक्षण कराने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है.
More Related News