अदार पूनावाला ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से की मुलाकात, वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने पर हुई चर्चा
ABP News
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदार पुनावाला और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान कोविशल्ड को लेकर बातचीत हुई.
नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर बातचीत हुई. बातचीत के बाद अदार पुनावाला ने कहा कि हमारे बीच वैक्सीन के उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि यूरोप के कई देशों ने वैक्सीन की मंजूरी दे दी है जबकि कई देश कोविशील्ड वैक्सीन को जल्द ही मंजूरी दे सकते हैं. अदार पुनावाला ने बताया, ''हमने वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा की. यूरोप में 17 से अधिक देशों ने पहले ही कोविशील्ड को मंजूरी दे दी है और कई देश इसका अनुमोदन देने के लिए कतार में हैं.''More Related News