
अदार पूनावाला ने कहा- इतनी बड़ी जनसंख्या वाले देश में 2-3 महीने में नहीं हो सकता सभी का वैक्सीनेशन
ABP News
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत बड़ी जनसंख्या वाला देश है और इतनी बड़ी आबादी का 2-3 महीने में वैक्सीनेशन करना मुमकिन नहीं है.
नई दिल्ली: देश इस वक्त कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में है. पिछले कई दिनों से रोज़ाना 4 हज़ार से ज्यादा कोरोना के मरीज़ों की जान जा रही है. यही वजह है कि वैक्सीन का मांग भी बढ़ने लगी है. कई राज्य सरकारें वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत बड़ी जनसंख्या वाला देश है और इतनी बड़ी आबादी का 2-3 महीने में वैक्सीनेशन करना मुमकिन नहीं है.More Related News