अदानी इलेक्ट्रिसिटी ने 2 अरब डॉलर का GMTN प्रोग्राम सेट-अप किया, जारी किए जाएंगे सस्टेनेबल लिंक्ड बॉन्ड
ABP News
नवीकरण ऊर्जा की पहुंच बढ़ाने के लिए अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड मुंबई ने दो अरब डॉलर का ग्लोबल मीडियम टर्म नोट्स (GMTN) प्रोग्राम बनाया है. इसके तहत सस्टेनेबल लिंक्ड बॉन्ड जारी किए जाएंगे.
नवीकरण ऊर्जा की पहुंच को बढ़ाने के लिए अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ATL) की स्वामित्व वाली अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने दो अरब डॉलर का ग्लोबल मीडियम टर्म नोट्स (GMTN) प्रोग्राम सेट-अप किया है. इसके तहत सस्टेनेबल लिंक्ड बॉन्ड जारी किए जाएंगे. जीएमटीएम प्रोग्राम और सस्टेनेबल लिंक्ड बॉन्ड अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (AEML) का अगला सबसे बड़ा कदम है. इस प्रोग्राम के तहत AEML ने आज 300 मिलियन डॉलर का पहला (maiden takedown) बॉन्ड बाजार में उतारा है. इस टेकडाउन के लिए ऑर्डर बुक को पहले ही खरीद लिया गया था. यह एक तरह से ओवरसब्सक्राइब हो गया. इसे उच्च गुणवत्ता वाले वैश्विक निवेशकों ने 9.2 गुना ऊंची कीमत पर सब्सक्राइब कर लिया. इनमें एशिया के 49 प्रतिशत निवेशक थे और यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के 27 प्रतिशत निवेशक थे जबकि उत्तरी अमेरिका के 24 प्रतिशत निवेशकों ने इसमें हिस्सा लिया. इसके साथ ही एनर्जी सेक्टर में अदानी इलेक्ट्रिसिटीसस्टेनेबल लिंक्ड बॉन्ड जारी करने वाली देश की पहली ऊर्जा कंपनी बन गई है.More Related News