अतीक हत्याकांड, कॉलेजियम विवाद और सेम सेक्स मैरिज... कानून मंत्री किरेन रिजीजू से 'सीधी बात'
AajTak
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आजतक के प्रोग्राम सीधी बात मे सुप्रीम कोर्ट से लेकर कॉलेजियम के मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने यूपी में माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. रिजिजू ने कहा कि कानून का डर होना अच्छी बात है.
Seedhi Baat with Kiren Rijiju: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आजतक के खास कार्यक्रम सीधी बात में सुधीर चौधरी के सवालों के जवाब दिए. इस बातचीत में रिजिजू ने हाल के कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. रिजिजू ने यूपी में अतीक अहमद हत्याकांड, सुप्रीम कोर्ट, कॉलेजियम विवाद और सेम सेक्स मैरिज के मसले पर अपनी बात रखी. रिजिजू ने कहा कि हम संविधान के दायरे में रहकर काम करते हैं. लॉ मिनिस्टर की अथॉरिटी के दायरे में काम करते हैं. गैर संवैधानिक कोई काम नहीं करते हैं. जजों से मनमुटाव की खबरों पर कहा- जब मैं मंत्री बना तो जजों की नियुक्ति को लेकर हमने कुछ नहीं कहा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच की तरफ से लगातार टिप्पणी आती रहीं. उससे ऐसा लगा कि सरकार नियुक्तियों संबंधी फाइल रोक कर रखे हैं. ये मीडिया में विवाद बन गया. तब मैंने साबरमती संवाद कार्यक्रम में पहली बार बोला.
मैंने कहा कि संविधान में जजों की नियुक्ति सरकार ही करती है. राष्ट्रपति की मंजूरी रहती है. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने बदलाव किया और कॉलेजियम के जरिए नियुक्तियां की जाने लगीं. लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए. हालांकि, मेरी बात कई लोगों को अच्छी नहीं लगी. और बढ़ा-चढ़ाकर बातें की जानें लगीं. हम संविधान के दायरे में रहकर अपनी बात कर रहे हैं.
'कुछ लोग लॉबी में रहकर काम करते हैं'
ज्यूडिशरी में लॉबी के सवाल पर रिजिजू ने कहा कि इंडियन ज्यूडिशरी सबसे ताकतवर है. स्वतंत्र भी है. लेकिन, लोकतंत्र में ज्यूडिशरी को मिसयूज करने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग इस लॉबी में रहकर काम करते रहते हैं. उन्होंने लेफ्ट विंग की तरफ इशारा किया. उन्होंने कहा- उनका अस्तित्व अब खतरे में है. हालांकि, लोकतंत्र और मजबूत हुआ है. ज्यूडिशरी को कोई कम नहीं आंक सकता है. ज्यूडिशरी पर कोई दबाव नहीं है, ना कोई खतरा है. ये बात खुद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने आज तक के कार्यक्रम में कही है.
'मैं ज्यूडिशरी के वर्क में हस्तक्षेप नहीं करता'
उन्होंने कहा कि लॉ मिनिस्टर सरकार और ज्यूडिशरी के बीच में एक पुल की तरह काम करते हैं. मैं ज्यूडिशरी वर्क में हस्तक्षेप नहीं करता हूं. लेकिन, प्रशासन के कार्यों में अपनी बात पूरी जोरदार तरीके से रखता आया हूं. उन्होंने कहा कि पूर्व के सीजेआई के साथ मेरे अच्छे संबंध रहे हैं. वर्तमान सीजेआई भी बहुत अच्छे इंसान हैं.
भारतीय नौसेना के लिए चार दिसंबर का दिन खास है क्योंकि यह नौसेना दिवस है और इसे पहली बार ओडिशा के पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस मौके पर भारतीय नौसेना ने घोषणा की है कि वे 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी की डील पूर्ण करने के करीब हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से आज तक ने खास बातचीत की है.
स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर बादल पर एक हमले की घटना घटी जब वे वहां सेवा कर रहे थे. एक शूटर ने चालाकी से हमला किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने सही समय पर उसे विफल कर दिया. शूटर की गोली गुरुद्वारे की दीवार पर लगी. हमलावर नारायण सिंह खालिस्तान से जुड़ा पाया गया. उसने पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम किया था. अचानक हुए इस हमले के बाद, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुखबीर बादल हमले के वक्त नीले वस्त्र में दिखाई दिए. इस घटना ने सिख समुदाय में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है.
शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह का खतरनाक अतीत सामने आया है. अमृतसर पुलिस के अनुसार, नारायण सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा रहा है. 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला नारायण 2004 के बुडेल जेल ब्रेक में भी शामिल था. देखें पूरी क्राइम कुंडली
एकनाथ शिंदे अब अपनी शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शिंदे ने बताया कि वह आज रात तक तय कर लेंगे कि वह फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. यानी अभी तक यह साफ नहीं है कि वह डिप्टी सीएम के तौर पर सरकार में शामिल होंगे या नहीं. राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि पार्टी नेताओं के साथ बाचतीत के बाद शिंदे बड़ा ऐलान कर सकते हैं.