
अण्णा हजारे ने मंदिरों को नहीं खोलने के महाराष्ट्र सरकार के रुख पर उठाया सवाल, कहा - शराब की दुकानों...
NDTV India
Maharashtra Lockdown: सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे (Anna Hazare) ने राज्य में मंदिरों (Maharashtra Temples) को फिर से नहीं खोलने के महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के रुख पर सवाल उठाया और कहा कि अगर मंदिरों पर से प्रतिबंध हटाने के लिए आंदोलन किया जाता है तो वह उसे अपना समर्थन देंगे.
Maharashtra Lockdown: सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे (Anna Hazare) ने राज्य में मंदिरों (Maharashtra Temples) को फिर से नहीं खोलने के महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के रुख पर सवाल उठाया और कहा कि अगर मंदिरों पर से प्रतिबंध हटाने के लिए आंदोलन किया जाता है तो वह उसे अपना समर्थन देंगे. हजारे ने एमवीए सरकार के मंदिरों को फिर से खोलने से इनकार करने पर सवाल उठाया और इसके लिए उन्होंने शराब की दुकानों के बाहर लगी "लंबी कतार" की ओर इशारा करते हुए सरकार पर कटाक्ष किया. अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में शनिवार को हजारे ने कहा कि मंदिरों को फिर से खोलने की मांग करने वाले कुछ लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, "राज्य सरकार मंदिर क्यों नहीं खोल रही है? लोगों के लिए मंदिर खोलने में राज्य सरकार को क्या खतरा दिखता है? अगर कोविड-19 कारण है, तो फिर शराब की दुकानों के बाहर बड़ी कतारें क्यों हैं."More Related News