
अडानी समूह ने ट्रक यूनियनों से विवाद पर दो सीमेंट संयंत्र बंद किए, कम भाड़ा देने का प्रस्ताव
The Wire
15 दिसंबर 2022 को अडानी समूह ने हिमाचल प्रदेश में अपने दो सीमेंट संयंत्रों को ट्रक ड्राइवरों के साथ मतभेदों के कारण बंद कर दिया था, जिससे 20,000 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं. अब सरकार को एक पत्र भेजकर अडानी समूह ने संयंत्र वापस शुरू करने की अपने शर्तें बताई हैं, जिनमें ट्रक ऑपरेटर्स को कम भाड़ा देने और अधिक दूरी तय करने का प्रस्ताव रखा गया है.
शिमला: कांग्रेस के सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने के तीन दिन बाद 15 दिसंबर 2022 को अडानी समूह ने हिमाचल प्रदेश में अपने दो सीमेंट संयंत्रों को ट्रक ड्राइवरों के साथ मतभेदों के कारण बंद कर दिया था. अडानी समूह ने उच्च परिवहन लागत को प्लांट बंद करने के लिए जिम्मेदार माना है.
अब समूह ने कहा है कि उत्पादन फिर से शुरू करने के लिए यूनियनों को एक साल में 50,000 किलोमीटर ट्रक चलाने, वाहनों की संख्या 550 (मौजूदा 3,311 का छठा हिस्सा) करने और सभी परिचालन निर्णय कंपनी पर छोड़ने के लिए सहमत होना होगा.
प्रदेश के बिलासपुर और दाड़लाघाट में कंपनी द्वारा एसीसी और अंबुजा सीमेंट के प्लांट बंद किए गए हैं. सुक्खू के मुख्यमंत्री पद संभालने के कुछ महीने पहले ही समूह ने एसीसी और अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण किया था.
एसीसी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर सितंबर 2022 में जानकारी दी थी कि अंबुजा सीमेंट और एसीसी अब अडानी समूह का हिस्सा हैं.