
अडानी समूह के प्रति सरकार की कृपादृष्टि महज़ धारणा का मामला नहीं है
The Wire
जितनी आक्रामक तरीके से सत्ताधारी पार्टी की तरफ से एक कारोबारी दिग्गज की हिमायत की कोशिश की जा रही है, आख़िर वह समूह अचानक पार्टी के लिए इतने महत्वपूर्ण कैसे हो गया?
‘लेकिन उसने कुछ पहना नहीं है’, छोटे बच्चे ने कहा.
‘…लेकिन उसके शरीर पर वाकई कुछ कपड़ें नहीं है,’ नगर के बाकी निवासी अंततः जोर से बोल उठे
राजा थोड़ी देर डगमगाया, क्योंकि उसे लगा कि वह बिल्कुल सही बात कह रहे हैं. लेकिन उसने सोचा, ‘इस जुलूस को तो चलते ही रहना चाहिए.’ इसलिए वह उसी शान से अधिक रौबीले ढंग से चलने लगा, और उसके दरबारियों ने उसी नफ़ासत के साथ उसके चोगे को उठाया, जो वहां नहीं था.
More Related News