![अडानी समूह के ख़िलाफ़ सेबी जांच कर रहा है, सरकार कोई जांच नहीं करा रही: केंद्र](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2023/01/Gautam-Adani-Illustration-The-Wire.jpg)
अडानी समूह के ख़िलाफ़ सेबी जांच कर रहा है, सरकार कोई जांच नहीं करा रही: केंद्र
The Wire
बीते सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी है. एक अन्य सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी समूह के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों के संबंध में चल रही जांच को सेबी दो महीने के भीतर पूरा करेगा.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा है कि अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए उसकी ओर से कोई जांच समिति नहीं बनाई गई है, लेकिन भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) समूह के खिलाफ ‘आरोपों की जांच’ कर रहा है.
बीते सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी है.
सरकार ने यह भी कहा कि उसने सर्वोच्च न्यायालय को जानकारी दी है कि वह ‘हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों के साथ-साथ रिपोर्ट के प्रकाशन से पहले और बाद की बाजार गतिविधि की जांच की है.’
लोकसभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद के. सुब्बारायण के सवाल कि ‘क्या सरकार ने अमेरिकी निवेश फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए किसी समिति का गठन किया है’, इस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ‘नहीं’ में जवाब दिया.