अडानी ग्रुप ने 50 साल की लीज पर लिया जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सरकार ने दी मंजूरी
Zee News
अडानी ग्रुप ने अगले 50 साल के लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सरकार से लीज पर ले लिया है. रविवार रात ठीक 12 बजे अडानी ग्रुप के चीफ एयरपोर्ट अफसर ने इस एयरपोर्ट की जिम्मेदारी संभाली है.
जयपुर: अडानी ग्रुप (Adani Group) ने जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) की जिम्मेदारी सोमवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से ले ली है. भारत सरकार ने इस एयरपोर्ट को 50 साल की लीज पर अडानी समूह को दिया है.
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर जयदीप बलहारा (Jaideep Balhara) ने एयरपोर्ट की प्रतीकात्मक चाबी अडानी समूह के चीफ एयरपोर्ट अफसर विष्णुमोहन झा (Vishnumohan Jha) को अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सौंपी. कंपनी ने एयरपोर्ट की कमान रविवार रात 12 बजे (सोमवार) को ली. बलहारा ने बताया कि कंपनी ने जयपुर हवाई अड्डे के ऑपरेशन, प्रबंधन और विकास की जिम्मेदारी पीपीपी मोड पर ली है.