
अडानी ग्रुप ने एसबी एनर्जी को 26 हजार करोड़ रुपये में खरीदा
ABP News
अडानी एनर्जी ने एसबी एनर्जी में सॉफ्टबैंक ग्रुप और भारती ग्रुप की क्रमशः 80 फीसदी और 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि सॉफ्टबैंक और भारती समूह ने जिस तरह से इस कंपनी को खड़ा किया है, वह जबरदस्त है.
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने एसबी एनर्जी इंडिया को खरीदने के लिए 26 हजार डॉलर में सौदा किया है. अडानी ग्रुप ने इसके शेयर सॉफ्ट बैंक ग्रुप और भारती इंटरप्राइज से खरीदे हैं. इससे पहले कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड के साथ सॉफ्ट बैंक ग्रुप और भारती की बातचीत टूट गई थी. एसबी एनर्जी इंडिया को खरीदने के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीन पावर कंपनियों में से एक हो जाएगी. अभी यह देश की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी है. यह भारत के रिन्यूएबल सेक्टर के इतिहास में सबसे बड़ी डील मानी जा रही है. एसबी एनर्जी में थी सॉफ्ट बैंक और भारती की हिस्सेदारीMore Related News